ओकारेश्वर में मौनी अमावस्या पर उम्मीद से कम श्रद्धालुओं नर्मदा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं की कमी को देखते हुए ओंकारेश्वर में बुलाए गए सुरक्षा के लिए 200 जवानों को सुबह से ही वापस भेज दिया गय शुक्रवार को माघ माह की मोनी अमावस्या के अवसर पर लगभग 20 हजार के आसपास श्रद्धालु ओकारेश्वर पहुंचे सुबह से नर्मदा तट पर स्नान लाभ ले कर पुण्य अर्जित किया तो वहीं ज्योतिर्लिंग भगवान ओम्कारेश्वर ममलेश्वर दर्शन करते हुए ओंकार पर्वत परिक्रमा लगाई
थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार ने बताया कि अमावस्या पर्व को मध्य नजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह गुर्जर के निर्देश पर लगभग 200 से अधिक पुलिस जवान खंडवा खरगोन जिले से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बल मंगवाया गया किंतु सुबह उम्मीद से कम श्रद्धालुओं के आने के कारण बल को तुरंत रवाना किया मांधाता थाने में पदस्थ स्टाफ द्वारा श्रीजी मंदिर संस्थान घाट मंदिर परिसर प्रमुख स्थानों पर व्यवस्था की कमान संभाली थी सीसीटीवी कैमरे से कंट्रोल रूम में सतत निगरानी मोनी अमावस्या पूरे दिन आने जाने वाले लोगों पर रखी गई तहसीलदार उदय मंडलोई ने बताया पुनासा एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े के निर्देश पर घाटो मंदिर परिसर प्रमुख स्थानों पर पटवारियों कोटवार व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था
पूरे प्रदेश में बिजली की मांग होने के कारण ओकारेश्वर बांध से टरबाइनओं को संचालित कर नर्मदा नदी में लबालब पानी होने से लोगों ने नर्मदा स्नान का आनंद लिया
जय मां नर्मदा युवा संगठन ने ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन खंडवा कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल पुनासा एसडीएम ममता खेड़े से मांग की है कि नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान 25 जनवरी से लेकर एक फरवरी तक नर्मदा जी की अविरल धारा वर्तमान में जिस प्रकार बह रही है वैसे ही बहती रहे ताकि लोगों को नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान स्नान में किसी प्रकार की कोई परेशानियां नहीं होंगे उल्लेखनीय है कि अमरकंटक से लेकर खंभात की खाड़ी तक नर्मदा तट के अनेक गांव शहर कस्बा नर्मदा जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से सात दिन तक मनाया जाता है