देवास। संस्था श्री राधे ग्रुप द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अमोना में फाग महोत्सव मनाया गया। संस्था संयोजक लखनदास बैरागी ने बताया कि शांतिनगर खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण में संस्था श्री राधे ग्रुप के सदस्यों द्वारा खाटू श्याम जी के भजनों को गुनगुनाते हुए फाग महोत्सव मनाया गया। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर भजन-कीर्तन कर होली की बधाई दी। इस कार्यक्रम में नितेश मारा, निर्मलराज सोलंकी, मोनू अग्रवाल, नरेंद्र सोलंकी, अरुण वर्मा एवं संस्था के सदस्यगण उपस्थित थे। आभार संतोष मुनावर ने व्यक्त किया।
संस्था श्री राधे ग्रुप ने अमोना में मनाया फाग महोत्सव